15 साल के इश्क का अंत! पेड़ पर बॉयफ्रेंड तो खेत में गर्लफ्रेंड की लाश, मौत से पहले मिटा गए ‘लव हिस्ट्री’

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चम्पतपुर गांव है. यहां एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. युवक का शव पेड़ से लटका मिला, वहीं युवती की लाश एक खेत से बरामद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलवार को कडरी चम्पतपुर गांव के बाहर श्मशान घाट के पास दो शव बरामद हुए. शवों की पहचान सीमा दिवाकर और सोनू यादव के रूप में की गई. गांववालों ने बताया कि सीमा और सोनू के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

कहां मिला शव?

युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ था और युवती का शव पेड़ से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ मिला. युवती के शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था. हालांकि जांच के बाद फोरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया है कि दोनों की मौत करीब 24 घंटे के पहले हुई है. युवती का शव नीला पड़ चुका था. आशंका जताई जा रही है कि युवती ने शायद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. गांववालों ने बताया कि घरवालों को पहले से दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में सूचना थी.

परिवारों ने लगाए आरोप

वहीं, इस घटना के बाद दोनों के घरवाले एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है. दोनों के परिजन थाने पहुंचे . थाने में भी दोनों पक्षों ने जमकर विवाद किया. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

कॉल हिस्ट्री थी डिलीट

पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि युवती ने रविवार की शाम सोनू से काफी लंबी बात की थी. हालांकि, बात करने के बाद उसने अपने फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी. वहीं युवती के पिता ने बताया कि रविवार की शाम, सीमा ने अपना मोबाइल उन्हें सौप दिया था. उसके बाद वह शौच के बहाने बाहर निकली और वापस नहीं लौटी. ऐसे में घरवालों ने युवती को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. गांव वालों के मुताबिक सोनू और सीमा के बीच करीब 15 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे दोनों के परिवार नाराज थे.

लड़की के घरवालों ने बताया कि सीमा के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक नंबर मिला. यह नंबर सोनू का था. तीन दिन पहले सोनू ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी भी डाली थी. उस इंस्टा अकाउंट को फिर से चेक किया गया तो सारी स्टोरी डिलीट थी.

शादी के बाद भी चला प्रेम प्रसंग

2012 में सीमा के परिजन ने उसकी शादी किसी और से करा दी थी और एक महीने पहले युवती मायके आई थी. युवती के परिजन ने बताया कि कई साल पहले उन्होंने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद वह 9 महीनों तक जेल में बंद भी रहा था. दोनों परिवारों के आपसी समझोता करने के बाद भी थाने में केस चलता रहा. हालांकि, उसके बाद भी सोनू और सीमा का प्रेम प्रसंग चलता रहा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |