ताजमहल के ऊपर मंडराया ड्रोन, वायरल Video ने मचाया हड़कंप; जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में बेहद संवेदनशील ताज महल के ऊपर एक ड्रोन के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय सामने आया है जब ताज महल के 500 मीटर रेडियस को नो फ्लाइंग जोन घोषित है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार सुबह छह बजे का है. हालांकि सुरक्षा के लिए लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में यह ड्रोन कहीं नजर नहीं आ रहा. ऐसे में आशंका है कि किसी व्यक्ति ने इस ड्रोन की एंट्री यमुना की साइड से ताज क्षेत्र में कराई है.

फिलहाल इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्रोन ताजमहल की मुख्य गुंबद के ऊपर उड़ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ताजमहल घूमने आए किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे से बनाई है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. सोशल मीडिया पर अपलोड होने के कुछ घंटे के अंदर ही यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद आगरा पुलिस, पर्यटन विभाग की पुलिस और ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की टीम एक्टिव हो गई हैं.

सर्च ऑपरेशन शुरू

इन सभी टीमों के चुनिंदा अफसरों की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है. यह जांच टीम ताजमहल के आसपास के होटलों में सर्च ऑपरेशन चला कर ड्रोन उड़ने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही हैं. उधर, मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने आशंका जताई कि यह वीडियो पुराना भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि एक वीडियो ताज महल के ऊपर उड़ने की सूचना उन्हें मिली है. इसलिए मामले की जांच के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है.

500 मीटर नो फ्लाइंग जोन

यह टीम पता करने की कोशिश कर रही है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कहां से आया. एसीपी ताज सुरक्षा के मुताबिक ताजमहल के 500 मीटर रेडियस को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. वहीं आसपास के इलाके को यलो जोन घोषित गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह निकलने के बाद से लेकर अब तक यहां लगे सभी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, किसी कैमरे में ड्रोन को प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसते नहीं देखा गया है.

मामले की जांच शुरू

ऐसे में संभावना है कि यह ड्रोन यमुना पार से आया हो. ये भी संभावना है कि यह वीडियो पुराना हो. फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है. उधर, आगरा में पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि अभी तक ताजमहल प्रभारी और सीआईएसएफ की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है. उन्हें मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |