उमस से मिली राहत… दिल्ली-NCR में बारिश, जानें अगले 7 दिनों का मौसम

दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन, आज सुबह दिल्ली में बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. सुबह आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. 13 और 14 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. ऐसा ही मौसम 12 जुलाई तक रहने की संभावना है.

दिल्ली के मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 13 और 14 जुलाई को दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश होगी. हालांकि, इससे उमस से तो राहत मिलेगी, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली से सटे नोएडा में आज सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है. नोएडा का आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि, गुरुवार को फिर से नोएडा के लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इसके अगले दिन शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना है. रविवार से आसमान साफ हो जाएगा. इसके अगले दो दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

गाजियाबाद में बारिश जैसा मौसम

गाजियाबाद में अगले दो दिन तक बारिश का मौसम बना रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. सापेक्ष आद्रता 90 प्रतिशत था.

गुरुग्राम में अगले 5 दिनों का मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में अगले दो दिन यानि बुधवार तक बारिश का मौसम बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार से बारिश फिर वापस लौटेगी. गुरुग्राम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके बाद अगले 3 दिन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |