नगर में दर्शन देने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ निकलेंगे भगवान जगन्नाथ – आज निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
शाजापुर.
विगत वर्षों की तरह इस बार फिर नगरवासियों को भगवान जगन्नाथ, बलरामजी और सुभद्रा जी के दर्शनों का लाभ मिलेगा। जबकि नगर में रथयात्रा निकाली जाएगी। 7 जुलाई शुक्रवार को निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शहर के भावसार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। डांसी रोड स्थित भगवान श्रीजगदीश मंदिर में विराजित प्रभु प्रतिमाओं को लाया जाएगा। यहां अभिषेक, शृंगार, पूजन के पश्चात तीनों प्रतिमाओं को तैयार कराए गए विशेष रथ में विराजित किया जाएगा। शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से रथयात्रा प्रारंभ होगी। इस रथयात्रा में भक्त रथ को हाथों से खींचते हुए नगर में निकलेंगे। नगर भ्रमण के पश्चात प्रात: 11 बजे रथयात्रा डांसी रोड स्थित श्री जगदीश मंदिर पहुंचेगी। यहां पर महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। समस्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील भावसार समाज शाजापुर, श्री जगन्नाथ मंदिर समिति भावसार समाज शाजापुर, भावसार समाज महिला मंडल शाजापुर और भावसार नवयुवक मंडल शाजापुर सहित भगवान जगन्नाथ के समस्त भक्तों ने की है।
जगन्नाथपुरी से लाई गई हैं प्रतिमाएं
जो प्रतिमाएं डांसी रोड स्थित श्री जगदीश मंदिर में विराजित है वैसी प्रतिमाएं पूरे क्षेत्र में कहीं पर भी नहीं है। बताया जाता है कि हिंदू पंचांग अनुसार जिस वर्ष दो अषाढ़ माह होते है उस वर्ष सभी स्थान जहां भगवान जगन्नाथ की प्रतिमाएं विराजित है वहां प्रतिमाएं बदली जाती है। इसी क्रम में जिस वर्ष पुरी के जन्नाथ मंदिर में विराजित प्रतिमाओं के स्थान पर जब नई प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा हुई उसी वर्ष जगन्नाथ पुरी से भगवान की प्रतिमाओं को शाजापुर लाकर भगवान जगदीश के मंदिर के विराजित पुरानी प्रतिमाओं के स्थान पर विराजित किया गया। इसके बाद से ही मंदिर से रथयात्रा निकाली जाने लगी।