मक्सी। हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और मक्सी पुलिस थाना हरा भरा रहे इस अभियान के अंतर्गत टीआई भीमसिंह पटेल ने स्टाफ के साथ थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया 22 पौधे थाना परिसर में लगाए गए। टी पटेल ने चर्चा करते हुए बताया कि मैं पूर्व में भी मक्सी पुलिस थाने पर वर्ष 2016 में रहा था यहां पर हमने बगीचे निर्मित किए थे इसी क्रम में थाना परिसर के नए भवन के आसपास हरे भरे वृक्ष हो ऑक्सीजन मिलती रहे और थाने पर हरियाली रहे इसी उद्देश्य के चलते स्टाफ के साथ हमने 22 पौधे रोपे हैं और आगे भी यह अभियान सतत जारी रहेगा
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :