मानहानि मामला: कोर्ट में नहीं पेश हुए राहुल गांधी, संसद की कार्यवाही का दिया हवाला, अगली सुनवाई कब?

मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हो सके. उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट से समय मांगा. जिसके बाद कोर्ट ने कांग्रेस नेता को अंतिम मौका देते हुए मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को तय की है.

सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल सदन की कार्यवाही में व्यस्त हैं ऐसे में वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं. वकील ने कोर्ट से आगे का समय मांगा. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद अब मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी.

20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं राहुल

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मानहानी मामले में 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं. कोर्ट ने उन्हें 2 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था. इससे पहले वह 20 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे उस दौरान उन्हें जमानत मिल गई थी. हालांकि सदन में बिजी होने की वजह से वह इस बार पेश नहीं हो सके.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में की थी टिप्पणी

वहीं बात करें मानहानि केस की तो 2018 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अमित शाह जो उस समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उन पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर सुल्तानपुर के बीजेपी के नेता विजय मिश्रा ने ऐतराज जताते हुए राहुल के खिलाफ 4 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी.

राहुल के बयान पर मचा था हंगामा

विजय मिश्रा ने कहा था कि राहुल का कहना है कि बीजेपी ईमानदार और स्वच्छ राजनीति में विश्वास करने का दावा करती है, जबकि पार्टी का एक अध्यक्ष हत्या के मामले में ‘आरोपी’ है. उस समय अमित शाह ही पार्टी के अध्यक्ष थे. राहुल के इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था. बीजेपी ने उनके खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महाविद्यालय भवन निर्माण एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने कलेक्टर ने गौलाना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो को देखा     |     पाईपलाइन बिछाने के लिए ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरवाएं – कलेक्टर सुश्री बाफना –ने- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा     |     मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |