भिंड के मधुपुरा गांव में बिजली सप्लाई बंद होने से आक्रोशित हुए ग्रामीण, बिजली कंपनी के AE को पीटा

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नयागांव थाना क्षेत्र के मधुपुरा सब स्टेशन पर बिजली कंपनी के AE के साथ मारपीट की गई है। यहां पर मौजूद अन्य स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई। यहां पर पहुंचे लोग बिजली काटे जाने से नाराज थे। जिला अस्पताल में एई का मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने तीन युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। उमरी में पदस्थ एई वीरेंद्र कुमार धुर्वे ने पुलिस को बताया कि वह मधुपुरा गांव के सब स्टेशन पर बैठे थे। उनके साथ अन्य कर्मचारी रामलखन दौहरे ,रामकिशन शाक्य एवं मोहित राठौड़ भी मौजूद थे।

इसी समय यहां रामसिंह ,भोला सिंह , सिक्कू सिंह राजावत निवासी मधुपुरा आए इन तीनों ने आते ही गाली-गलोज करना शुरू कर दिया और कहने लगे यहां ड्यूटी पर कौन-कौन है। बिजली सप्लाई चालू क्यों नहीं की इसी बात पर रामसिंह ने पीठ पर और हाथों पर लाठियां मरना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बचाने आए बिजली कर्मचारियों के साथ भी मारपीट कर दी। फिर आरोपियों ने इन लोगों को धमकाया भी है।

आरोपियों ने कहा कि अगर सही से लाइट नहीं दी तो जान से मार देंगे। वहीं मौके पर नयागांव पुलिस पहुंची जांच पड़ताल करने के बाद तीन लोगों पर मामला दर्ज कर दिया। घटना के बाद सहायक प्रबंधक विद्युत विभाग नयागांव थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |