यूपी के मुस्लिम सांसद सीएम योगी के मुरीद, अफजाल अंसारी के बाद इमरान मसूद के तारीफ के क्या मायने

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन से जीते मुस्लिम सांसद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं. पहले गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी और अब सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े. इन दोनों मुस्लिम सांसदों का ना ही बीजेपी से कोई ताल्लुक है और ना ही ये सीएम योगी की राजनीति से प्रभावित हैं. इसके बावजूद दोनों ही मुस्लिम सांसदों ने जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ की है, उसके अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं?

पश्चिम यूपी की सियासत के मुस्लिम चेहरे और सहारनपुर लोकसभा से पहली बार सांसद चुने गए इमरान मसूद ने सूबे की बिजली व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मेरा यहां (सहारनपुर) में बहुत-बहुत दिन तक लाइट नहीं आती थी. गर्मियों में हर साल ऐसा ही हाल रहता था, लेकिन इस बार इतनी भीषण गर्मी में भी यूपी में बिजली सही तरीके से आई है और बिजली विभाग के कर्मियों ने लगातार काम किया है. इस वजह से सूबे में बहुत ही बेहतर तरीके से बिजली आ रही.

इमरान मसूद ने सीएम योगी की तारीफ की

इमरान मसूद ने कहा कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर का फूंकना और फाल्ट आना तकनीकी दिक्कत है, लेकिन योगी सरकार के बिजली की दिशा में अहम कार्य करने के चलते इस बार कोई परेशानी नहीं हुई. इसके कारण लोगों को अपेक्षित बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने का मतलब यह नहीं है कि हर बात या कार्य की आलोचना की जाए. अच्छे कार्यों की सराहना भी की जानी चाहिए. उन्होंने ने कहा, अगर लाइट जल रही है और मैं कहू कि लाइट बंद है तो मेरी बात कोई नहीं मानेगा. अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ भी करनी है.

अफजाल अंसारी ने भी पढ़े तारीफ में कसीदे

सहारनपुर सांसद से पहले गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे पढ़ चुके हैं. 2024 लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद अफजाल ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ वाराणसी में प्रचार नहीं करते तो पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की वजह से ही बीजेपी यूपी में 33 सीटें जीत पाई. उन्होंने कहा था कि अगर योगी प्रचार नहीं करते तो बीजेपी तीन सीटें ही जीत पाती. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा खत्म हो चुका है. यही कारण है कि बीजेपी वाराणसी के आसपास की सभी सीटें हार गई जबकि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के साथ-साथ पड़ोस की सभी लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रहें.

तारीफ के पीछे क्या है राजनीतिक मकसद

अफजाल अंसारी सपा के टिकट पर गाजीपुर से सांसद चुने गए हैं. अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के पीछे उनका राजनीतिक मकसद है. इस पर अफजाल अंसारी कहते है कि उन्होंने जो कहा है वह पूरी तरह से सच है. उनका कहना है कि आप इस बयान का कोई भी मतलब निकाल सकते हैं. इसी तरह से इमरान मसूद कहते हैं कि योगी सरकार की तारीफ करने को सियासत के नजरिए से नहीं देखना चाहिए. इमरान ने कहा कि सिर्फ आलोचना करना ही हमारा मसकद नहीं है. इस बार गर्मी में बिजली सुचारू रूप से चल रही है, तो ऐसे में तारीफ करनी चाहिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

5000 के लिए पुलिस ने महिला को दिया जिंदगीभर का दर्द, बेटे की लाश को सीने से लगाकर बोली- लखनऊ ले जाएंगे तो देखना बोलने लगेगा     |     दिल्ली में लगा भीषण जाम, Uber ड्राइवर की ट्रैफिक में बिगड़ने लगी तबीयत, तभी महिला पैसेंजर ने संभाली कार की स्टीयरिंग, फिर…     |     पत्नी ने टेबल पर रख दी एसिड की बोतल, डॉक्टर पति पानी समझकर पी गया, फिर जो हुआ…     |     ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…’, मेरठ में कथा के बीच अचानक ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्नर?     |     झारखंड में 7 IPS अधिकारियों का अचानक ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट     |     क्या LAC पर सुधर रहे हैं संबंध? जानिए भारत और चीन के बीच किन बातों पर बनी सहमति     |     महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे, कपड़े फाड़े फिर सड़क पर पटका… आरा में दबंगों ने मचाया तांडव     |     दिल्ली के अपोलो अस्पताल को 1 रुपये लीज पर मिली थी जमीन, एम्स को सौंपने की चेतावनी क्यों दी गई?     |     रेप केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की जिस टिप्पणी पर हुआ था विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने उस पर लगाई रोक     |     जितने मंदिर उतने ढूंढेंगे और दुनिया को दिखाएंगे… संभल पर सीएम योगी की दो टूक     |