मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) मत्था टेकने पहुंचे। यहां उन्होंने देश और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री को स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया। बता दें कि सीएम मोहन यादव बुधवार को पंजाब दौरे पर हैं। यहां उन्होंने बुधवार शाम को जालंधर नार्थ के किला मोहल्ला में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे बृहस्पतिवार को हरमंदिर साहिब पहुंचे और मत्था टेका।