उधार पैसे नहीं दिए तो दोस्त ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, डेढ़ महीने से लापता था व्यापारी ,पुलिस ने किया खुलासा..

मध्य प्रदेश के सतना जिले में डेढ़ महीने से लापता कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी की हत्या हुई थी, दोस्त ने ही पैस नहीं देने पर पत्थर से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था ,हत्या कर शव को खंडहर नुमा मकान में छुपाकर रफूचकर हो गया था, सतना पुलिस ने आरोपी को शिमला से पकड़ लिया है। आरोपी किराए का मकान लेकर शिमला में रह रहा था।

कपड़ा व्यापारी अचानक हो गए थे गायब …

कर्ज से परेशान दोस्त ने दूसरे व्यापारी दोस्त की हत्या कर दी। मामला दस अप्रैल झूलेलाल जयंती के दिन का है। कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी अचानक लापता हो गए थे, परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस मामले की जांच कर रही थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। इधर सतना का व्यापारी वर्ग आक्रोशित था। धरना प्रदर्शन होते रहे। दवाब में आई पुलिस ने सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की थी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली ,मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। मृतक की आखिरी लोकेशन बगहा मिली और आखिरी कॉल संदीप गौतम से होना पाया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप को शिमला से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर शव बगहा के पास बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया है। साथ ही मृतक की मोटरसाइकल पन्ना जिले के सामुदायिक क्रेंद्र से लावारिस हालत में बरामद की गई। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया।

आरोपी की माने तो वो कर्ज से परेशान था, आरोपी ने लालवानी से उधार का ढाई लाख रुपए मांगे लेकिन लालवानी ने उधारी का पैसा देने से साफ मना किया था। गुस्से में आकर संदीप ने हत्या कर दी और शव को खंडहर में फेंककर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। साथ ही बगल के एक ढाबे से हरा कपड़ा लाया और शव को छुपाने की कोशिश की थी, इस मामले में पुलिस ने पिछले डेढ़ माह में करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला ,सतना पुलिस की अलग – अलग  टीम पांच राज्यों ने प्रकाश की तलाश करती रहीं ,आखिरकार मुखबिर की सूचना पर संदीप पर संदेह हुआ और फिर मामले का खुलासा हुआ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |