कालीसिंध नगर मे ईद मिलादुन्नबी का पर्व भाई चारे के साथ सद्भावना के वातावरण मे मनाया गया। खानकाहे गुलशने मजीदिया मे कुरआन ख्वानी के बाद खुसूशी मेहमान सर्व श्री डा. संजय देशमुख, सुनील जी परमार, चांद नारायण जी चौधरी, पत्रकार अनोखी लाल जी शर्मा, रमेश चंद्र जी अग्रवाल, मुनीम भाई पटेल, बब्बन खान सा. हाजी करीम बाबा,आदि के साथ अन्य हाजी हजरात, हाफिज साहेबान, कालीसिंध नगर की सभी मुस्लिम कमेटियों के सदर साहेबान का सरोपा बांध कर, गुल पोशी कर सम्मान किया गया। सभी सम्मानीय अतिथियों ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मे शिरकत की मुख्य चौराहे पर के जी एन ग्रुप एवं समाज के बच्चों के ग्रुप ने अलग अलग मंच से पुष्प वर्षा कर सभी भव्य स्वागत किया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :