मक्सी समीपस्थ ग्राम सूरजपुर में प्रतिवर्षानुसार शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी संत सिंगाजी महाराज के दर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जिसमे संत सिंगाजी महाराज के अनुयाई द्वारा उनके भजन ढोलक की थाप पर घर घर जाकर निसान की पूजा करवाई इधर संत सिंगाजी के मंदिर में माताओं बहनों परिक्रमा लगाती रही भजन कीर्तन में पूरा गांव भक्तिमय दिखा आपको बता दे की संत सिंगाजी महाराज की महिमा दिन पर दिन बढ़ती जा रही हे जो भी भक्त सच्चे मन से संत सिंगाजी के दर पर मन्नत मांगता हे निश्चित उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और मन्नत मांगने वाला आज शरद पूर्णिमा के दिन अपना तुला दान करवाता है
आज अनेक मन्नत मांगने वाले ने अपने अपने स्तर से संत जी के दर पर किसी ने लड्डू तो किसी ने केले तथा किसी ने गेहूं से तुलादान किया तुला दान के बाद जिससे तुला दान हुवा उसकी प्रसाद वितरित की जाती हे आज ग्राम के प्रत्येक घर में आनंद ओर उत्साह का माहोल दिखा आपको बता दे की संत सिंगाजी महाराज का जन्म सन 1519 में पिपलिया नामक कस्बे के निकट खजुरी गांव में ग्वाला परिवार में हुआ था यह गांव खंडवा जिला और हरसूद तहसील के अंतर्गत आता है आज ही के दिन इनके ग्रह गांव में भी भव्य मेला लगता है
आज सूरजपुर में इनके अनुयाई तुलसीराम मंडलोई मनोहर मंडलोई पर्वत मंडलोई उमराव मंडलोई माखन मंडलोई मांगीलाल मंडलोई नारायण मंडलोई विक्रम मंडलोई जगन्नाथ मंडलोई विकास गाड़ी देवा मंडलोई धीरज देथलिया विक्रम जीजा ऊंकार पटेल आदि ने उनके भजनों से गांव वासियों को आनंदित कर दिया नव निर्वाचित सरपंच नकुल पटेल और उपड़ी के सरपंच कमल मालवीय ने भी अपनी मन्नत पूरी होने पर आशीर्वाद लिया