चिंहित मंदिरों में “महाकाल लोक” लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए 35 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

शाजापुर, 09 अक्टूबर 2022/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन के नवनिर्मित “महाकाल लोक” का लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान 11 अक्टूबर को शाजापुर जिले के मंदिरों में शंखनाद एवं दीप प्रज्वलन के साथ घरों में दीपक जलाए जायेंगे। जिले में 22 मंदिरों का चयन किया गया है, जहां प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन में किये जाने वाले “महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में कलस्टर अनुसार कार्यक्रम के आयोजन के लिए 35 जिला अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया हैं। यह सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में आवंटित ग्राम पंचायतों का 10 अक्टूबर को भ्रमण करेंगे तथा पंचायतों में स्थित प्रमुख बड़े मंदिरों के संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच, गणमान्य नागरिक एवं पुजारी आदि से संपर्क कर मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा, लाईटिनिंग, दीप-प्रज्जवल, हवन, पूजन, महाआरती, प्रसादी वितरण, “महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण के लिए एलईडी की व्यवस्था आदि गतिविधियां स्थानीय निकाय/पुजारी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के पुजारियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं श्रद्धालुजनों को कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत कालापीपल के चिंहित मंदिरों में भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री केपी बाथम, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, उद्यानिकी उपसंचालक श्री मनीष कुमार चौहान, म.प्र.ग्रा.स.परि, महाप्रबंधक श्री हेमंत शिवहरे, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री जितेन्द्र निगवाल, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री विष्णुप्रसाद नागर एवं कालापीपल परियोजना अधिकारी श्री ललित कुमार राठौर को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के लिए परियोजना अधिकारी मो. बड़ोदिया श्री पंकज कुमार दवे, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण रघुवंशी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर सीईओ श्री केके रैकवार, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री कोमल भूतड़ा, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती मेघा सुमन को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत शाजापुर के लिए होमगार्ड डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेन्ट श्री विक्रमसिंह मालवीय, लो.नि.वि. अनुविभागीय अधिकारी श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल, जलसंसाधन उपयंत्री श्री योगेश गुप्ता, आदिम जाति कल्याण जिला संयोजक श्रीमती मीना मण्डलोई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री व्ही.एस. चौहान, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एसडीओ श्री प्रवीण पाटीदार, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अकलेश मालवीय, लखुन्दर अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन श्री रघुवीर कुमार साकला एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपयंत्री श्री शैलेन्द्र बन्डोद को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत शुजालपुर के लिए जल संसाधन शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्री परीक्षित कनाश, जल संसाधन शाजापुर कार्यपालन यंत्री श्री टी.के. परमार, जल संसाधन शाजापुर अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकित पाटीदार, म.बा.वि. पोलायकलां परियोजना अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा, जलसंसाधन उपसंभाग शुजालपुर उपयंत्री श्री बी.के. श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग शुजालपुर उपयंत्री श्री गिरिश ककड़, जल संसाधन उपसंभाग शुजालपुर उपयंत्री श्री राजेन्द्र मालवीय एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शाजापुर सहायक संचालक श्री अर्जुन मालवीय को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |