Shajapur कलेक्टर ने जिले के गांवों का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की

शाजापुर
—–
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम सनकोटा (खामखेड़ा), कन्हैरिया एवं कुलमनखेड़ी में लगे शिविरों का आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया एवं श्री गौरव पोरवाल भी उपस्थित थे।

इन शिविरों में कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि ग्रामीणजनों को राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाए, इस उद्देश्य को लेकर राजस्व सेवा अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया है। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों को बताया कि 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान शासन द्वारा चिंहित 33 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभांवित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं का समाधान शिविर में करा सकते हैं। शिविर के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गांव के शेष बचे हुए पात्र हितग्राहियों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिंहित 38 योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस अभियान के उपरांत यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ प्राप्त करने से छूट जाता है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजन मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना से आर्थिक सहायता पाने के लिए आवेदन करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं क्षेत्र के पटवारी को निर्देश दिये कि वे ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने में मदद करें।

कलेक्टर ने ग्राम सनकोटा में आंगनवाड़ी केन्द्र बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कार्यकर्ता और सहायिका के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा। पंचायत सचिव के ग्राम में नहीं आने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को निर्देश दिये कि वे प्रति सप्ताह अपने प्रभार के ग्रामों में भ्रमण करें। ग्राम की पार्वतीबाई का बच्चों द्वारा भरण-पोषण नहीं करने पर कलेक्टर ने परिवार के सदस्यों के विरूद्ध भरणपोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी तरह ग्राम कन्‍हेरिया के शिविरि में कलेक्टर ने ग्राम के 10 दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर ग्राम में ही लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम की चरनोई भूमि को खाली कराकर वहां आवारा पशुओं को रखने के लिए कहा। ग्राम में श्रीमती मंजूला गुप्ता ने पट्टे में सुधार करने संबंधी आवेदन दिये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मधुबाई एवं उपसरपंच श्रीमती सावित्रीबाई भी उपस्थित थी। ग्राम पंचायत कुलमनखेड़ी में लगे शिविर में कलेक्टर ने पटवारी एवं सचिव को निर्देश दिये कि वे सभी योजनाओं में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करें। आवेदनों के परीक्षण के उपरांत पात्र आवेदकों को लाभांवित किया जायेगा। इस दौरान सरपंच श्री ओमप्रकाश एवं पूर्व सरपंच श्री सूरजसिंह भी उपस्थित थे।

Department Of Revenue, Madhya Pradesh
#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |