सरल स्वभाव वाले व्यक्तित्व के धनी थे,स्वर्गीय अलानुर शेख, गंधर्वपुरी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा
गंधर्वपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी ओर सामाजिक कार्यकर्ता अलानुर शेख साहब के निधन (इंतकाल) पर सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व सज्जन सिंह वर्मा शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार जनों से मिलने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मरहूम अलनूर शेख के जीवन दर्शन पर संबोधित करते हुए कहा कि वह शांत स्वभाव के सरल मिलनसार और हसमुख मिजाज के व्यक्ति थे जो हमेशा सहयोग की भावना से लोगों के बीच में रहते थे में परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें स्वर्ग में जन्नत में स्थान दें। इस दौरान श्री वर्मा ने मरहूम अलानुर शेख के पुत्र ईद शेख, इनायत शेख, शौकीन शेख, शौकत शेख, सादिक शेख, ओर परिवार जनों के बीच बैठकर संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया ओर तसल्ली दी। इस दौरान मरहूम अलानुर शेख के परिवार जन सलीम शेख, भुरू शेख, रोशन शेख, रजक शेख,बाबू शेख के साथ जिला पंचायत सदस्य बने सिंहः अस्ताया, सूरज सिंह ठाकुर, जितेंद्र राणा, डॉक्टर मोहन साहब, भारत सिंह कुशवाह, विजय चौहान, अली हुसेन पटेल, रियाज शेख, अरमान शेख आदि मौजूद। रहे