Shajapur नाबालिक के साथ बहलाफुसलाकर दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी रामलखन उर्फ अमरगिरी बाबा पिता भवानी शंकर जोशी, आयु 68 वर्ष, निवासी महावीर नगर जिला भिण्ड को भादवि की धारा 376(3) में दोषी पाते हुये 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000/- रू के अर्थदण्ड, पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 1000 के अर्थदण्ड एवं भादवि की धारा 363, 366 में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
विशेष लोक अभियोजक श्री प्रतीक श्रीवास्तव, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि फरियादी ने दिनांक 01/03/2018 को थाना लालघाटी पर सूचना दी कि उसकी बालिका घर से बिना बताये कही चली गई तलाश करने पर भी नहीं मिली उसे अमरगिरी बाबा पर शंका है। पुलिस द्वारा पीडिता को अमरगिरी उर्फ रामलखन बाबा के घर से दस्तयाव किया गया। पीडिता ने बताया कि आरोपी अमरगिरी बाबा उसे बहलाफुसलाकर बस से उज्जैन, और रतलाम, बडौदा, अहमदाबाद , फिर भिण्ड ले गया वहां से हरिद्वार और हरिद्वार से असम ले गया और वापस पुन: उसे लेकर इटावा ले गया। इटावा से बाबा ने पीडिता को उसके परिवारवालों के पास भिण्ड भेज दिया। इस बीच आरोपी ने लगभग 6 माह तक पीडिता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस द्वारा विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तु्त किया।
थाना लालघाटी के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री देवेन्द्र कुमार मीना, डी.पी.ओ. शाजापुर एवं श्री प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |