*
शाजापुर। नगर पालिका परिषद शाजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य करने वाले कर्मचारी पंकज परिहार आवास योजना का लाभ देने के बदले पात्र हितग्रहियो से पैसे की मांग करता था जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। सोमवार को मप्र शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के शाजापुर दौरे के दौरान मामला जब संज्ञान में आया तो मंत्री महोदय ने तत्काल उक्त कर्मचारी को हटाने के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश चौहान ने ई.जी.एस. इंडिया कांसल्टिंग इंजीनियर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी उज्जैन के रेजिडेशियल इंजीनियर पत्र लिखकर पंकज परिहार को हटाकर उक्त स्थान पर नए एम.आई. एस. एक्सपर्ट नियुक्त करने की बात कही है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :