झालावाड़ के बाद अब दौसा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस और कार में टक्कर; 3 की मौत

राजस्थान में रविवार को दो भीषण सड़क हादसे हो गए. रविवार सुबह जहां झालावाड़ में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दोपहर के समय दौसा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर दोपहर के समय भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और बस के बीच आपस में भिंडत हो गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.उन्हें तत्काल दोसा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.

एक गंभीर घायल को जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस की जानकारी में पता चला कि बस में सवार लोग करौली से झुंझुनू जा रहे थे. यह बस बारात लेकर जा रही थी. कार सवार लोग दौसा शहर के रहने वाले थे. भात के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे.

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

इस हादसे में पटवा मोहल्ला के रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार सेन, सिर्रा की ढाणी के रहने वाले 45 वर्षीय सुखलाल मीणा व हरिनारायण मीणा की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में सिर्रा की ढाणी के रहने वाले 45 वर्षीय गणपत मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा!

दोसा सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है. वहां बीच में डिवाइडर नहीं था. ऐसे में ओवरटेक के प्रयास में दोनों वाहनों के बीच यह आमने-सामने की टक्कर हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |