शाजापुर में शादी समारोह में दो पक्षो में विवाद,, देवास जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पुत्र सहित अन्य पर मामला दर्ज, दोनों पक्षो की ओर से हुई कायमी
शाजापुर में निजी गार्डन में शादी समारोह के दौरान 13 अप्रेल2 को दो पक्षों में विवाद हो गया इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है लाल घाटी पुलिस ने जानकारी देते बताया कि शादी में पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हुआ और इसके चलते झगड़ा हो गया दोनों फरीदियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है । आपको बता दे कि
फरियादी हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण वार्ड क्रमांक 28 नवीन नगर शाजापुर की रिपोर्ट पर देवेंद्र अटरिया वीरेंद्र अटरिया पिता भेरुलाल अटरिया, मेघा अटरिया पति राजेंद्र रैकवार, लीलाबाई अटा रिया पति भेरूलाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 77 धारा 323, 294,34 के तहत मामला दर्ज हुआ है ।
एक पक्ष का वीडियो आया सामने देखें👇
वही फरियादी देवेंद्र अटरिया की रिपोर्ट पर हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, भावना सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, निर्मला बाई पिता लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी नारायण पिता रघुनाथ सूर्यवंशी और रामकलाबाई पति लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78 धारा 323 294 506 में मामला दर्ज किया