प्रदेश के आवाहन पर सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ किसान संघ उतरा मैदान में 2700 गेहूं एवं 3100 धान खरीदी करें सरकार,, खबर में वीडियो देखें
देवास,
भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर के तत्वाधान में आज प्रदेश स्तरीय आह्वान को लेकर रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय में धरने पर बैठे सेकडो किसान जिन्होंने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं चेतावनी दी की इन मांगों पर जल्द विचार लागू नहीं किया तो आने वाले समय में किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा
video देखे
इन मांगों को लेकर आज धरने पर बैठे किसान
(१)वर्तमान में विधानसभा में आपकी पार्टी के घोषणा पत्र में वादा किया गया था की प्रदेश के किसने का गेहूं का मूल्य ₹2700 प्रति कुंतल एवं धान का मूल्य₹3100 प्रति क्विंटल दिया जाएगा इतना ही नहीं सभी चुनावी सभा में आपकी पार्टी के बड़े और जिम्मेदार केंद्रीय नेताओं ने अपने भाषण में भी इस बात का दावा किया था किया था जिनकी बात पर आज देश ही नहीं दुनिया भरोसा करती हैं आज प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय किसान संघ ज्ञापन के माध्यम से आपको वादा याद दिल रहे हैं विश्वास करते हैं कि जो ध अन धन बिक चुका है उसे पर घोषित बोनस एवं गेहूं की घोषणा अनुसार खरीदी की अभिलंब व्यवस्था आपके द्वारा की जावे जिसने राजनीतिक क्षेत्र का मूल्य बड़ा है कम से कम उनका कथन निराधार और अवसरवादी वह भ्रामक नहीं होगा ऐसा विश्वास करते हैं
(२)माननीय न्शाजापुर जिले में जंगल में सिंचाई तार कई वर्षों पुराने हैं जिससे की कई बार तार टकराने तार के टूटने से किसने की खड़ी फसल ले जल जाती हैं इस हेतु श्रीमान जी से निवेदन है कि इस प्रकार के पुराने तारों को बदलने के लिए विद्युत मंडल को निर्देशित किया जावे
(३)माननीय इस प्रकार जंगल स्थित किसानों के खेतों पर आए दिन जंगली पशु जैसे हिरण रोजडा बंदर सूअर आदि फसलों को बर्बाद कर देते हैं जिससे कि किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है अतः इन्हें पकड़ कर वन्य अभ्यारण में छोड़ जाए
(४)मान्यवर आपके सरकार के द्वारा भोपाल में खेत सड़क योजना का प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी जिसको तुरंत लागू की जाए
(५)मान्यवर नर्मदा लिंक परियोजना से जो गांव वंचित हो गए हैं उनको भी योजना में जोड़ा जावे
(६)महोदय कृषि पंप अनुदान योजना डीपी तुरंत लागू की जावे
(७)फसल फसल की गिरदावरी अपग्रेडेशन फरवरी अंत तक हुआ है फसल की बुवाई अक्टूबर नवंबर में होती है किंतु बैंक बीमा प्रीमियम अपनी मर्जी से अन्य फसलों की भेज दी जाती हैं बाद में क्लेम का निर्धन विसंगतियां होता है इसलिए 24 मार्च के बाद वापस पुनः पोर्टल खोलकर गिरदावरी फसल अनुसार बीमा कंपनी को बैंक प्रीमियम जमा करवाए ताकि किसानों को नुकसान होने से बचाया जा सके
(८)दिनांक 27 फरवरी 2024 को संपूर्ण जिले में अतिवृष्टि ओलावृष्टि चक्रवात के कारण किसानों को भारी आर्थिक छती हुई है जिसका असर उत्पादन पर भयंकर रूप से पड़ा है वह फसलों पर लागत भी नहीं निकल रही है। क्योंकि इसके कारण किसने की फसल 45 से 60% तक खराब हो गई है और कहीं-कहीं जगह पर तो 90% तक फसल बर्बाद हो चुकी है अतः श्रीमान जी से आगरा है कि आरबीसी 6 /4 के तहत तुरंत किसानों को राहत राशि प्रदान करें एवं बीमा कंपनियों से बीमा दिलवाया जाए
(९)जिले में अल्पकालीन रीण जमा करने की दिनांक 15 मार्च रखी गई है जो गलत है क्योंकि किसानों के पास रवि फसल विक्रय की राशि 30 अप्रैल तक आती हैं राशि नहीं आने के कारण किसान और दो सो जाते हैं जिससे किसानों को खाद बीज का लाभ नहीं मिल पाता है और ब्याज राशि में जमा करना पड़ती हैं इससे बड़ा कर 15 मई में की जाए
(१०)जिले में उपार्जन केंद्र पर गेहूं चना सरसों मसूर की फसल की तुलाई का कार्य कार्य 15 मार्च से किया चालू किया जाए एवं जिले में जितनी भी जुलाई केंद्र है वहां पर पिछले वर्ष बहुत ही व्यवस्था देखी गई है जिससे किसान पूरे दिन परेशान होते रहे हैं पिछले वर्ष जैसी व्यवस्था न हो नहीं तो भारतीय किसान संघ उपार्जन केदो पर तालाबंदी करेगा जिले के सभी उपर्जन पर पुरानी मानक के आधार पर फसलों की तुलाय की जाए क्योंकि वर्तमान में बारिश ओला एवं अतिवृष्टि के कारण फसल चमकहीन हो गई है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद जी सूर्या जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर जी गुर्जर जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया जिला शहा मंत्री अनिल पाटीदार राधेश्याम जी धनगर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार जिला सदस्य ललित नगर भारत नाहर शाजापुर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार सुजालपुर तहसील अध्यक्षा चंदरसिंह राजपूत कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मीणा गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ सिंह तोमर अवंतीपुर बडोदिया तेहशील स मंत्री हंसराज उपलादियां शाजापुर तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर सुजालपुर तहसील मंत्री राजेंद्र राजपूत गुलाना तहसील मंत्री संजय त्रिवेदी अवंतीपुर बडोदिया मंत्री बलराम चंद्रवंशी काला पिपल तहसील मंत्री मुकेश पाटीदार शाजापुर मीडिया प्रभारी कमल कराड़ा