शाजापुर में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थल चिंहित,कलेक्टर एसपी ने टीम के साथ निरीक्षण किया

प्रतिमा विसर्जन के लिए भैरू डूंगरी स्थित तलैया चिंहित
–shajapur–
अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय भैरव डूंगरी स्थित तलैया को चिंहित किया गया है। आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भैरू डूंगरी स्थित तलैया का निरीक्षण किया था।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तलैया पर बेरीकेटिंग करने के निर्देश सीएमओ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिये। साथ ही नियत स्थल के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने सीएमओ नगरपालिका को फ्लैक्स-बैनर लगाने के लिए भी कहा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षक को अनंत चतुर्दशी पर यातायात व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नियत स्थल के अतिरिक्त किसी भी जल संरचनाओं में मूर्ति विसर्जन न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। इसके लिए अन्य जल संरचनाओं पर मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध की सूचना और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद जादमी स्थित लखुंदर नदी के पुल का भी निरीक्षण किया। यहां नदी की गहराई अधिक होने से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा। सीएमओ श्री राकेश चौहान ने बताया कि नगरपालिका द्वारा प्रतिमाओं के संग्रहण के लिए आजाद चौक, ट्रेफिक पाईंट और महूपुरा चिलर नदी रपट पर वाहन लगाये जायेंगे।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, होमगार्ड कमाण्डेन्ट श्री विक्रमसिंह मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, एसडीओ लोक निर्माण श्री हर्षवर्धन, ट्राफिक थाना प्रभारी श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत, आरआई श्री विक्रमसिंह भदौरिया भी साथ में थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |