देवास पुलिस की जिंदादिली, एडिशनल एसपी का मस्ती में झूमते नाचते वीडियो हो रहा वायरल, वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग,उन्होंने गाया भजन “देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन,” इस खबर में देखें वीडियो
अब तक आपने पुलिस की तनाव भरी जिंदगी देखी होगी काम भरी जिंदगी देखी होगी लेकिन इन्हीं तनाव और काम के बीच में पुलिस की मस्ती भरी जिंदादिली भी सामने आई है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इस वीडियो की काफी सराहना भी की जा रही है और वीडियो में दिखाई दे रहे हैं अधिकारी की सराहना करते हुए उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं
दरअसल देवास जिले की पुलिस कानून व्यवस्था और अपने कर्तव्य के पालन में हमेशा लगी रहती है। लेकिन दूसरी ओर पुलिस की जिंदादिल का अंदाज भी देखने को मिलता है। यह जो वीडियो आप देख रहे है यह कोई आम व्यक्ति ने नही देवास जिले के ग्रामीण एडिशनल एसपी सूर्यकान्त शर्मा है।
जिले की कमान तो इन्होंने बखूबी संभाली हुई है उसी के साथ सूर्यकान्त शर्मा अपने तनाव भरे जीवन मे शौक के लिए गाने का सहारा लेते है। और उसे सोशल मीडिया पर डालते रहते है। ऐसा ही भजन का एक वीडियो एडिशनल एसपी का खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपको भी तनाव मुक्त कर देगा। और इनसे सीखने वाली बात भी यही है कि जीवन को अपने हिसाब से जीना चाहिए। अपने कार्य के कारण कई पुलिस कर्मियों के जीवन के देखने अत्यधिक तनाव दिखाई देता है। उसी बीच वह अपनी जीवन शैली इस तरह बनाते है तो यह उनकी जिंदादिल का सबुत है।