आगर-मालवा। न्यायालय में न्यायपालिका की गरिमा को तार-तार करते हुए एक वकील नीतिल अटल ने प्रकरण की सुनवाई कर रहे प्रथम एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आगर-मालवा की अदालत में न्यायाधीश से बदसलूकी की और न्यायालय की मर्यादा को लांघ कर न्यायाधीश महोदय पर जूता फेंक कर वकालतनामा छीन कर ले जा रहा था। पुलिसकर्मी व न्यायिक कर्मचारी, वकील अटल को पकड पाते उसके पहले ही वह भाग गया जो आजतक फरार है। जिस पर से न्यायाधीश ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी वकील के विरूद्ध अपराध क्रमांक 23/2024 थाना आगर-मालवा में धारा 323, 332, 353, 294, 506-बी भा.द.स के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वकील के संबंध में म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर को उसके आपराधिक गतिविधियों के आचरण के संबंध में लगातार वर्ष 2013 से शिकायते प्राप्त हो रही थी और वह आपराधिक गतिविधियों के आधार पर न्यायालय पर दबाव बनाने के लिए माननीय न्यायाधीशों के साथ भी अभ्रद व्यवहार कर रहा था और न्यायिक कार्य में सदेव ही व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। उसकी आपराधिक गतिविधियों एवं प्राप्त शिकायातों के आधार पर म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा कल की घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही कर स्वंय संज्ञान लेते हुए आरोपी वकील की सनद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी। नीतिन अटल के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के परिणाम स्वरूप अब वह किसी भी न्यायालय में पैरवी नहीं कर सकेगा।
वकील के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वकील और उसके परिजन के खिलाफ कोतवाली थाना पर करोड़ की शासकीय जमीन हथियाने के संबंध में धोखाधडी के कई मामले दर्ज है। वह स्वयं कई मामलों में आरोपी है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :