कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे- महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ग्राम भैसायागढ़ा के विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए महामहिम राज्यपाल

शाजापुर, 23 जनवरी 2024/ कोई भी पात्र जरूरतमंद व्यक्ति केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम भैसायागढ़ा में संपन्न हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत कालापीपल अध्यक्ष श्रीमती सरिता भोजराज पंवार, भैंसायागढ़ा सरपंच श्री लखनसिंह बाघेला, रामड़ी सरपंच श्री सुनील अहिरवार, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार की योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में शासन के अधिकारी आपके आंगन में आकर शासन की योजनाओं से लाभांवित कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार स्वयं जरूरतमंद के पास आयी है, वरना व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता था। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे, उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाभांवित हितग्राही स्वयं आगे आकर बता रहे हैं कि पहले उनकी स्थिति क्या थी और योजना से लाभांवित होने के बाद आज क्या स्थिति है। इसी तरह आयुष्मान भारत निरामयम योजना भी आमजन के लिए बड़ी हितकारी है। पहले गरीब व्यक्ति यदि बीमार होता था तो उसे उपचार के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, अब इस योजना से गरीबों को उपचार की सुविधा मिल गई है। देश के प्रधानमंत्री ने दीर्घ दृष्टि से गरीबो के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है। योजनाओं से लाभांवित होकर देश की जनता प्रधानमंत्री को दुआएं दे रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में हमारा भारत कैसा होगा और भारत को विश्वगुरू कैसे बनाएं, इन सबका प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने लकड़ी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे लिए महत्वपूर्ण है। भैसायागढ़ा के ग्रामीण जनों ने अपनी मेहनत से विकसित किये गये वन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वन हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि अपने घरों के सामने नीम का पेड़ अवश्य लगाएं। इस मौके पर उन्होंने नीम के पेड़ के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही महामहिम राज्यपाल द्वारा उपस्थित सभी जनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए ग्राम में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए वन की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम पर प्रकाश भी डाला।

इसके पूर्व महामहिम राज्यपाल का क्षैत्रीय विधायक श्री चन्द्रवंशी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया एवं कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर अगवानी की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडी स्कॉलर ऐकेडमी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही सहारा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम रामकथा की जीवन प्रस्तुती दी गई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही श्री भगवानसिंह पिता श्री हरिबक्श, आयुष्मान भारत निरामयम योजना के हितग्राही श्री जगदीश पिता श्री घासीराम तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही श्रीमती रामदुलारी बाई पति श्री नर्मदा अहिरवार ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी सुनाई।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही श्रीमती रानीबाई पति श्री पवन अहिरवार, लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कु. अर्चना पिता श्री घासीराम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से विद्युत पंप प्राप्त करने वाले हितग्राही श्री मनोहर सिंह गेंदालाल, प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्राप्त करने वाली श्रीमती मानुबाई पति श्री मदनलाल तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण शौचालय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही श्री सुरेश पिता रामकिशन मेवाड़ा को महामहिम राज्यपाल श्री पटेल के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान महामहिम राज्यपाल श्री पटेल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।

कार्यक्रम के समापन पर जनपद पंचायत सीईओ श्री राजकुमार मण्डल द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ एवं समापन पर राष्ट्रगान जनगणमन भी गाया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही विभागों द्वारा योजनाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जा रहा था।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |     आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |