CM ने SHAJAPUR के जितेंद्र से किया संवाद, कलेक्टर दिनेश जैन भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा रहे मौजूद
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने इंदौर में आयोजित ‘राज्य स्तरीय रोजगार दिवस’ कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री Omprakash Sakhlecha एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।
देखे वीडियो 👇👇
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों कोे स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2.84 करोड़ की लागत से इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ भी किया।
सीएम श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा मध्यप्रदेश के बेटा-बेटियों और भाई-बहनों को हम रोजगार से लगा सकें, हमारा यही फोकस है। मुझे बताते हुए खुशी है कि हम जनवरी से मार्च तक 13 लाख लोगों को और अप्रैल से जुलाई तक 9 लाख 52 हजार से अधिक गरीब भाई-बहनों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन देकर उनका काम धंधा चालू करवा चुके हैं। सरकार लगातार स्व-सहायता समूह की बहनों, फुटपाथ पर फल-सब्जी बेचने वालों, छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों से लेकर, वह बच्चे जिनके पास इनोवेटिव आइडियाज हैं उनके स्टार्टअप शुरु करवाने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका काम धंधा शुरु करवाएंगे। हम 42 क्लस्टर शुरु कर चुके हैं। जितने भी मेरे बेटा-बेटी अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं । वह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें। लोन की गारंटी सरकार लेगी। हम एक साल में लगभग 1 लाख बेटा-बेटियों को योजना का लाभ देकर उनके काम-धंधे शुरु कराएंगे।
#EmploymentInMP
#JansamparkMP