Video शाजापुर में धार्मिक यात्रा पर पथराव की घटना में बाद संबंधित क्षेत्रो में धारा 144 लागू, 24 नामजद में विरुद्ध मामला दर्ज,, आईजी कमिश्नर भी शाजापुर पहु
शाजापुर जिला मुख्यालय पर सायफेरी में पथराव का मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस तैनात हुई है और तीन क्षेत्रों में मगरिया कचिवाड़ा और लालपुरा में धारा 144 लगा दी गई है शाजापुर में पथराव की सूचना मिलने पर उज्जैन रेंज कमिश्नर डॉक्टर संजय गोयल और आईजी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभाला,,
एसपी यशपाल सिंह राजपूत कलेक्टर ऋजु बाफना लागातार भ्रमण कर रहे है। फरियादी मोहित राठौर पिता स्व. बाबूलाल राठौर की रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 336, 298, 295-A, 153-A के तहत 24 नामजद ओर 15-20 अन्य के तहत मामला दर्ज किया है ।
👇Video देखें👇