बारिश के साथ शीत लहर, क्या शाजापुर, उज्जैन, देवास जिले में स्कूलो की होगी छुट्टी,, परिजन हो रहे चिंतित, कोन करेगा आदेश जारी
शहजाद खान मप्र।। मध्य प्रदेश में इन दोनों शीत लहर चल रही है कोहरा दिन में ऐसा छाया हुआ है कि 50 मीटर दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा है ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ चुकी है और रविवार शाम को कुछ समय के लिए बारिश तक हो गई ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नही हुए, ऐसे में परिजन काफी चिंतित है। ठंड में बच्चो को स्कूल।कैसे भेजे, । ये भी कहा जा रहा छुट्टी का इंतजार न करे आप स्वयं बच्चो को स्कूल न भेजे। पर सवाल ये आता है कि कई स्कूलों में प्री बोर्ड चालू हो गई। तो आखिर क्या किया जाए। परिजनों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बच्चो के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आदेश जारी करे