“औकात”शब्द वाले बयान से चर्चा में आये IAS किशोर कन्याल ने शाजापुर के लिए “नो माह में” क्या किया,, क्या है इनका पुराना इतिहास देखें खबर ओर वीडियो
शहजाद खान()- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) #IAS के अधिकारी #किशोर #कन्याल #KISHORE #KANYAL को मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के कलेक्टर और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ग्वालियर ननि कमिश्नर, ग्वालियर जिला पंचायत सीईओ के रूप में उनकी सेवा के लिए जाना जाता था। वह अपनी ईमानदारी, सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण, शाजापुर में नो माह की कलेक्टरी में किये गए कार्यो और विशेष रूप से अपने गृह नगर ग्वालियर में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए पहचाने जाते हैं।
.…..
किशोर कन्याल अप्रैल 2023 में शाजापुर के 41वें कलेक्टर बने। उन्होंने पहले NHAI में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया था और उनके प्रशासनिक कौशल के लिए उनका सम्मान किया गया था। हालाँकि, हाल ही में ड्राइवरों के साथ एक बैठक के दौरान हुए वीडियो विवाद ने उनके नेतृत्व पर नकारात्मक ध्यान आकर्षित किया है, जिससे उनके पिछले सकारात्मक योगदान पर ग्रहण लग गया है।
….
विवाद तब हुआ जब एक ड्राइवर ने बैठक के दौरान कन्याल के अधिकार को एक साहसिक प्रश्न के साथ चुनौती दी, तीखी नोकझोंक के कारण कन्याल को खेद व्यक्त करना पड़ा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। ओर आनन फानन में सरकार ने उन्हें हटा दिया “जबकि उन्हें हटाने की न किसी ने मांग की ओर न कोई चेतवानी जारी हुई” फिर भी उन्हें हटाया गया जिससे शाजापुर जिले के लोग राज्य शासन के इस आदेश की निंदा कर रहे है। लोगो ने सोशल मीडिया पर लिखा की शाजापुर के विकास पर ग्रहण लग गया।
इस घटना ने कन्याल की प्रतिष्ठा पर काफी प्रभाव डाला, जिससे जनता के साथ बातचीत करते समय अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में चिंता बढ़ गई। मध्य प्रदेश सरकार ने कन्याल को तुरंत शाजापुर जिला कलेक्टर से राज्य उप सचिव के पद पर स्थानांतरित कर दिया।
IAS किशोर कन्याल ने अब तक नोकरी में क्या किया ओर
किशोर कन्याल का निजी जीवन।।👇
किशोर कन्याल आईएएस । प्रारंभिक जीवन और करियर
3 मई 1968 को जन्मे किशोर कुमार कन्याल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं और एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं। उनके पिता सरकार में काम करते थे, जबकि उनकी माँ एक गृहिणी थीं। किशोर का एक भाई और एक बहन है।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर में पूरी की और उच्च शिक्षा दिल्ली में हासिल की। किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। राजनीति और प्रशासन में गहरी रुचि प्रदर्शित करते हुए, उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए के लिए उसी कॉलेज में पढ़ाई जारी रखी।
अपने जुनून से प्रेरित होकर, किशोर ने सिविल सेवाओं में अपना करियर बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने 1992 में यूपीएससी परीक्षा दी और अपने पहले ही प्रयास में देशभर में प्रभावशाली 27वीं रैंक हासिल की। आईएएस का चयन करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश कैडर सौंपा गया। 2012 में प्रमोशन के बाद वह इस हुए दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से मास्टर किया एलएलबी की
-वह ग्वालियर नगर निगम में कमिश्नर रहे यहां पर प्रदेश की 8000 गायों की सबसे बड़ी गौशाला बनवाई उसमें 31 करोड रुपए का सीएनजी प्लांट का कार्य करवाया।
-वे अपनी दरियादिली को लेकर हुए ग्वालियर में काफी चर्चा में रहे यहां पर अपनी बेटी की शादी में गरीबों को लग्जरी होटल में खाना खिलाया उन्हें गिफ्ट भी दिए और खुद परिवार सहित खाना परोसा ।।
-साफ और स्वच्छ छवि के IAS किशोर कनयाल ने ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किया जिससे वह आज भी वहां पर याद किए जाते हैं ।।
-जब वे ग्वालियर में जिला पंचायत के सीईओ थे उसे समय जिला पंचायत 34वीं रैंक में थी और जब उन्होंने 7 महीने काम करके छोड़ा तब दूसरी रेंक पर थी।।
– नेशनल हाईवे दिल्ली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ हुए यह बेहतर कार्य करते हुए ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को लेकर काम किया और बेहतर अधिकारी के रूप में सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया ।।
🔶बात अगर शाजापुर की करें तो शाजापुर के लिए उन्होंने कलेक्टरी की पद स्थापना से लेकर ही कई काम किया आते ही उन्होंने नारा दिया “हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर”
-चीलर नदी को लेकर महा अभियान चलाया।
~शाजापुर जिले के विकास के लिए कई रोड मैप तैयार किए थे। जिसमें मक्सी में सीवरेज लाइन । मक्सी तालाब का सौन्दर्य करण ।
-नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना जो 2025 में पूरी हो रही थी उसे 2024 में पूरी करने के लिए कार्य योजना बनाई ।
-फरवरी 2024 में 450 मेगावाट सोलर पार्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकार्पण करने का प्लान तैयार किया था ।
-जिले की 87000 हेक्टेयर भूमि में नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना से पानी पहुंचे इसको लेकर भी कार्य योजना बनाई गई ।
-जल निगम की 1150 करोड़ की योजनाएं बनावाई जिससे चिल्लर और लखुंदर डेम अभी की कैपेसिटी से तीन गुना ज्यादा भरे रहे ।।
-AB रोड को फोरलेन के रूप में तब्दील करने के लिए कार्य योजना पूर्ण कर ली गई थी
-शाजापुर की प्रसिद्ध भेरू डूंगरी के विकास के लिए 8 करोड़ की योजना का तैयार किया
-जिले के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर सरकार को भेजी जिसमें माँ राज राजेश्वरी मंदिर में डोम का कार्य दिखाई भी दिया ।
-चिलर नदी की सफाई को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया।
– शाजापुर की जेल के पास एक नया बस स्टैंड बनाने की कार्य योजना बनाई गई ।
-शाजापुर जिला सरकार की 15 योजनाओं में 9 माह से टॉप फाइव में रहा । सीएम हेल्पलाइन में शाजापुर जिला हमेशा नंबर एक पर रहा । एक दिन में 6 घंटे में 19104 लोगों के हीमोग्लोबिन की जांच करके शाजापुर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।।
रोजाना शाम को वीसी के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अधीनस्थ हमले से चर्चा की जा रही थी।
-निर्वाचन को लेकर ऐतिहासिक काम किया। मतदान सामग्री प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सुबह SMS के माध्यम से स्थान की सूचना दी गई और बेहतर बैठक व्यवस्था बिना परेशानी के मतदान सामग्री का वितरण किया गया जिससे कर्मचारियों में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिला।
विधानसभा चुनाव की मतगणना में चार राज्यों में शाजापुर ने सबसे पहले मतगणना पूरी करके पहले रुझान दिया
-इसी के साथ कलेक्टर किशोर कन्याल ने कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सबसे ज्यादा जिला बदर सहित प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ की उन्होंने लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाया दो लोगों के बीच चल रहे विवाद का भी गांव वालों के सामने राजीनामा करवा के उनके झगड़े खत्म करवा इसी के साथ जन भागीदारी के माध्यम से गांव और शहर के विकास को उन्होंने रफ्तार दी कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई के दौरान आने वाले बुजुर्ग आवेदन लेकर लाइन में खड़े ना रहे इसको लेकर बैठक वाली जनसुनवाई की व्यवस्था की।
भ्रमण के दौरान जिले के गरीब तबके लोगो को गले लगाकर उनका दर्द साझा किया।
मोहन बड़ोदिया पुल को पूर्ण करवाने में सख्ती, बाइक से भ्रमण किया। कई ऐसे काम दिखे की लिखे नही जा रहे।
कई बार किशोर कल्याण की ऐसी तस्वीर भी सामने आई कि वह भ्रमण पर जब होते थे उसे समय लोगों के द्वारा रंग साइड से सड़क पर वाहन चलाने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले मामले सामने आने पर वह गाड़ी रोक कर उन्हें समझाएं इस भी देते थे
कलेक्टर किशोर कन्याल ने नेशनल हाईवे पर हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए सन कोटा बाईपास ठुकराना जोड़ बाईपास और मैक्सी कनेक्शन का बाईपास पर और ब्रिज के लिए भी सरकार को अवगत कराते हुए स्वीकृत कारण
“संकलन शहजाद खान”