शाजापुर,,
जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर में मरीजों को उपचार मिले न मिले लेकिन यहां से बदमाशों को आए दिन सफलता मिल रही है। जहां से कभी मोबाइल, कभी बाइक गायब हो रहे हैं। किसी भी मामले में आज तक अस्पताल प्रशासन इन वारदातों को रोकने में सफल नहीं हो पाया है। गुरूवार शाम को भी अपनी पत्नी को लेने आए एक युवक की बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गए।
वीडियो👇👇
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र नरवले अपनी पत्नी जो कि अस्पताल में कार्यरत है। जो ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने साथ लेने आया था। जिसने अपनी बाइक हमेशा की तरह ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग में खड़ी की थी। करीब 10 मिनट बाद जब वह अपनी पत्नी को लेकर पार्किंग में आया तो देखा बाइक गायब थी।
जब उसने वहां के कर्मचारी से पूछा तो उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिन्होंने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।