इस कंपनी का IPO 1000 रुपये के पार हुआ लिस्ट…निवेशक हुए मालामाल

हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार, 27 दिसंबर को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर 18% प्रीमियम के साथ 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 17% प्रीमियम के साथ 1,000 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बता दें कि इसका प्राइस बैंड 850 रुपये तय किया गया था।

हैप्पी फोर्जिंग्स ने अपना आईपीओ 17 शेयरों के लॉट साइज के साथ 808-850 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचा, जो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपनी प्राथमिक पेशकश से लगभग 1,008.59 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो इसमें 400 करोड़ रुपये की ताज़ा शेयर बिक्री और 47,05,882 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

82 गुना हुआ था सब्सक्राइब  
इस इश्यू को कुल मिलाकर 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था, क्योंकि योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के हिस्से को 220.48 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 62.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 15.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

बता दें कि हैप्पी फोर्जिंग्स इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने में करेगी। बाकी धनराशि का उपयोग इसके सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार था।

कंपनी के बारे में जानें…
जुलाई 1979 में निगमित, हैप्पी फोर्जिंग्स एक भारतीय निर्माता है जो भारी फोर्जिंग और उच्च परिशुद्धता वाले मशीनी घटकों के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखता है। हैप्पी फोर्जिंग की तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं, दो कंगनवाल में और एक दुगरी में, एक लुधियाना, पंजाब में स्थित हैं।

जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत था।

कंपनी ने लगातार रेवेन्यू में वृद्धिकी है। राजस्व वित्त वर्ष 2011 में ₹585 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 43% की सीएजीआर पर ₹1,196.5 करोड़ हो गया है और मुनाफा 55% की सीएजीआर पर ₹86.4 करोड़ से बढ़कर ₹208.7 करोड़ हो गया है। रिकार्डो की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्जिंग क्षमता के मामले में वित्त वर्ष 2023 तक हैप्पी फोर्जिंग्स भारत में जाली और हाई क्वालिटी वाले मशीनी कंपोटनेंट का चौथा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |