DIG श्रीमती मोनिका शुक्ला ने किया वार्षिक निरीक्षण, अपराधों पर अंकुश, शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए
शहज़ाद खान भोपाल/ राजगढ़,,
*उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज श्रीमती मोनिका शुक्ला (भापुसे) द्वारा किया गया जिले का वार्षिक निरीक्षण, इस दौरान दिये महत्वपूर्ण निर्देश*
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ जिलों का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया जाता है जिसके तारतम्य में दिनांक 15/12/2023 को जिले का वार्षिक निरीक्षण उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज श्रीमती मोनिका शुक्ला (भापुसे) द्वारा किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्व प्रथम पुलिस परेड ग्राउंड पर परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मेलन (दरबार) का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनी जाकर शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। इस के बाद समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक आयोजित की गई जहां पर सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया जाकर शीघ्रता से अपराधों/शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के पश्चात पुलिस लाइन एवं जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया, कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के संधारण पंजियों की जांच कर उनसे अपने कर्तव्यों से जुड़े प्रश्न किये गये जिनके संतोषजनक उत्तर मिलने पर प्रोत्साहित करते हुये अपनी सर्वोच्च कार्यकुशलता का परिचय देकर निष्ठा से कार्य करने हेतु उचित दिशानिर्देश भी दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केन्द्र राजगढ के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर जिले के पुलिस बल द्वारा की गई उन्नत परेड एवं पुलिस बैंण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की गई वही उनके टर्नआउट पर जहां कई लोगों की सराहना की वहीं कुछ कर्मचारियें को समझाईश भी दी गई। वाहनों के निरीक्षण के दौरान समस्त चालकों को उनके द्वारा किये जा रहे वाहनों के उचित रखरखाव हेतु प्रशंसा करते हुए उचित इनाम दिए गए।
इसी प्रकार रक्षित आरक्षी केन्द्र राजगढ में पूर्व से संचालित ई-लर्निंग सेंटर का का निरीक्षण किया गया जहां पर व्यवस्था उच्च स्तर की पाई जाने पर जिला पुलिस कप्तान श्री धर्मराज (भापुसे) की पीठ थपथपाते हुए पुलिसकर्मियों के परिवारजन के लिये रक्षित केन्द्र में ई-लर्निंग सेंटर, वाचनालय, पुलिस अस्पताल का जीर्णोद्वार कर सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए काफी सराहना की गई वहीं पुलिसकर्मियों की महिलाओं को अधिक स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से “धृति योजना“ के अंतर्गत रक्षित केन्द्र में दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की गई है।
वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला (भापुसे) भोपाल ग्रामीण रेंज, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा, सभी अनुविभागित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री रविकांत शुक्ला, सूबेदार प्रशांत शर्मा, सूबेदार रघुवंशी थानों से आए पुलिस बल सहित पुलिस लाइन व कार्यालय का बल मौजूद रहा।