‘परिवार के एक सदस्य को खो दिया’ ‘फ्रेडरिक्स’ के निधन पर छलका ‘CID’ टीम का दर्द, कहा-‘याद रहोगे हमेशा दोस्त’

मुंबई:  छोटे पर्दे पर लंबे समय तक चलने वाले शो ‘CID’ फेम एक्टर दिनेश फिड्निस का 4 दिसंबर को निधन हो गया है। एक्टर की हालत काफी गंभीर थी और वो रविवार से वेंटिलेटर पर थे।

जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते एक्टर ने 57 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘CID’ के ‘फ्रेडरिक्स’ रोल से सबको हंसाने वाले एक्टर के यूं अचानक चले जाने से उनके को-स्टार को बेहद सदमा लगा। सभी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

डॉक्टर सावंके उर्फ एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि 

सीआईडी में डॉक्टर सावंके का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने दिनेश फड्निस को याद करते हुए लिखा-‘याद आओगे, याद रहोगे हमेशा दोस्त । जल्दी कर दी न जाने में यार ।। प्रभु तुम्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे । ॐ शांति । मेरे प्रिय मित्र दिनेश फडनीस को शांति मिले, आपकी आत्मा को शांति मिले.. हम शादी की यादों के साथ रहेंगे।’ 

श्रद्धा मुसले

वहीं CID में Dr. Tarika का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले  ने एक्टर संग फोटो शेयर की है। उसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा-‘हम आपको याद करेंगे फ्रेडी सर।’

अंशा सईद

सब-इंस्पेक्टर पूर्वी यानी एक्ट्रेस अंशा सईद ने भी अपना दुख जताते हुए लिखा-‘इसी मूड में आपको हमेशा याद रखूंगी! आपकी याद आती है सर। ओम शांति।’

हृषिकेश पांडे

एक्टर हृषिकेश पांडे  ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘विश्वास नहीं हो रहा कि परिवार के एक सदस्य को खो दिया…।’

Bollywood Tadka

जान्वी छेड़ा

बता दें कि दिनेश फिड्निस को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक्टर लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे। उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरों के बीच कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, मगर बाद में दयानंद शेट्टी ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा था कि वो किसी बीमारी के चलते वेंटिलेटर हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महामांगलिक के लिए जैनाचार्य का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश     |     मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान     |     रेप पीड़िता हुई प्रेग्नेंट तो कोर्ट से बोली- मैं अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी… जज ने सुनाया ये फैसला     |     बनियान-लुंगी पहन खड़े थे अंकल, पीछे से आया सांड… सींग पर उठाकर ऐसा पटका, Video वायरल     |     भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन     |     खंडवा में कुएं की खुदाई के दौरान मट्टी धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत     |     स्कूलों ने भेजे ही नहीं 10वीं-12वीं प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबर, कई स्टूडेंट हुए फेल     |     भाजपा की विजय शाह पर नरमी, क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरों की कमी     |     इंदौर में फिर एक हिंदू युवती बनी लव जिहाद का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म     |     रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत     |