चीन में फैली अज्ञात बीमारी को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सतर्क —- जिला चिकित्सालय में बीमारी से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा
शाजापुर
—-
चीन में फैली बच्चों की अज्ञात बीमारी को देखते हुए कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता रखने के निर्देश दिये। साथ ही आज कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बच्चों की बीमारियों से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया एवं सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना को निर्देश दिये कि वे चिकित्सालय में बच्चों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निदारिया ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं अनुभाग शुजालपुर में बच्चों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। जिला मुख्यालय पर चिकित्सालय में एक साथ 1000 से अधिक बच्चो का उपचार किया जा सकता है। जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन के दो प्लांट क्रमश: 960 एवं 200 एलपीएम के हैं। वही शुजालपुर में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध है। साथ ही जिला मुख्यालय पर 5960 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन ने आज ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर सुचारू संचालन को देखा। ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं सिलेंडर भी उपलब्ध है। इस अवसर पर डॉ. आलोक सक्सेना, डॉ. सचिन नायक, प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur