शाजापुर, 29 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 03 दिसम्बर को स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए परिसर में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को राउण्डवार गणना की जानकारी दी जायेगी। मीडिया सेंटर तक मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाईल लाने की अनुमति रहेगी। किन्तु गणना कक्ष में मीडिया प्रतिनिधि मोबाईल नहीं ले जा सकेंगे। गणना कार्य दिखाने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों को एक अधिकारी के 7-7 के समूह में गणना कक्ष में समय-समय पर ले जाया जायेगा। मीडिया प्रतिनिधि गणना स्थल पर प्रात: 7.30 बजे तक उपस्थित हो जाएं। गणना कक्ष में केवल हाथ से संचालित होने वाले कैमरा ले जाने की अनुमति रहेगी। कैमरे के साथ स्टेण्ड आदि नहीं लगाया जा सकता। कैमरे से केवल दूर से फोटो लिया जा सकता है। किसी भी मशीन पर फोकस करके फोटो लेने की अनुमति नहीं रहेगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :