जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने मक्सी ओर शाजापुर की जीत पर कहा जो कमल खिला है उसकी सुरभी दूर दूर तक है,ओर क्या बोले जिलाध्यक्ष देखे खास खबर
शाजापुर मक्सी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी खुश दिखाई दे रही है क्योंकि शाजापुर मक्सी में बहुमत होने के कारण निर्विरोध रूप से निर्वाचन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का हुआ दोनों ही स्थानों पर जश्न का माहौल देखने को मिला भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा भी यहां पहुंचे मालवा अभीतक से चर्चा करते हुए उन्होंने इस जीत के मायने बताए, शहजाद खान की रिपोर्ट
👇खबर की वीडियो यहा देखे👇
इसी प्रकार मक्सी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की खबर भी देखें