एल्विश यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, रेव पार्टी मामले में पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत, खुलेंगे कई अहम राज

नई दिल्ली :फेमस युट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही है। सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस के हाथों एक बड़ा सबूत लगा हैं। रेव पार्टी मामले के मुख्य आरोपी राहुल की डायरी पुलिस के हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि राहुल की डायरी में इस केस से जुड़े कई राज छिपे हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई पार्टी आयोजकों के नाम हो सकते हैं। नोएडा पुलिस की 2 टीमें सिर्फ आरोपी राहुल की डायरी की जांच कर रही है। एक टीम डायरी में मौजूद नामों से संपर्क कर रही है, तो दूसरी टीम डायरी में जिन जगहों का जिक्र है वहां जा कर सबूत इक्ट्ठा कर रही है।

केस में शामिल है एल्विश यादव का नाम

सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई लोगों के नाम होने के साथ ही, गुरूग्राम में हुई पार्टी का जिक्र है। इस केस में ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव का भी नाम आया है। डायरी के मुताबिक आरोपी राहुल ने किसी ‘तीसरे’ के ज़रिए एल्विश से संपर्क किया था। पुलिस के रडार पर उसे ‘तीसरे’ की तलाश में है। बता दें पुलिस एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ कर चुकी है। यादव वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश को लेकर पिछले सप्ताह दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद छह व्यक्तियों में से एक हैं।

अब ऐसे पूछताछ कर सकती है पुलिस

इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म होने से पहले उनसे घंटों पूछताछ की, जिसमें अहम जानकारियां मिलीं। बताया जा रहा है कि पुलिस अब आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।

बता दें नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक रेड के दौरान सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। पुलिस को सपेरे राहुल के पास 20ml जहर मिला था। इसके बाद रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। इस मामले में यूट्यूबर एल्विश का नाम भी सामने आया है। एल्विश ने खुद को बेकसूर बताया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महामांगलिक के लिए जैनाचार्य का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश     |     मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान     |     रेप पीड़िता हुई प्रेग्नेंट तो कोर्ट से बोली- मैं अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी… जज ने सुनाया ये फैसला     |     बनियान-लुंगी पहन खड़े थे अंकल, पीछे से आया सांड… सींग पर उठाकर ऐसा पटका, Video वायरल     |     भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन     |     खंडवा में कुएं की खुदाई के दौरान मट्टी धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत     |     स्कूलों ने भेजे ही नहीं 10वीं-12वीं प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबर, कई स्टूडेंट हुए फेल     |     भाजपा की विजय शाह पर नरमी, क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरों की कमी     |     इंदौर में फिर एक हिंदू युवती बनी लव जिहाद का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म     |     रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत     |