आजादी के अमृत उत्सव के अंतर्गत तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल मक्सी में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया
आज दिनांक 1 अगस्त 2022 को शासकीय तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मक्सी में आजादी के अमृत उत्सव के अंतर्गत भारत की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर कार्यशाला का आयोजन संकुल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में संपन्न शिक्षक उद्बोधन में वरिष्ठ शिक्षक पदम सिंह देख लिया निसार खान केसी कटारिया लक्ष्मी नारायण राठौर अभय मिश्रा मनीष व्यास राधेश्याम पाटीदार रतनलाल फुल एरिया श्रीमती भावना पटवा एवं हर्षा गोयल आदि ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन कृतियों पर प्रकाश डाल कर छात्र छात्राओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम का संचालन बीएल गोयल एवं आभार श्रीमती राधा जायसवाल ने माना उक्त जानकारी गतिविधि प्रभारी शिक्षक ओंकार सिंह कराड़ा द्वारा दी गई