रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिवाली घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कई ऐसे लोग है जो काम के सिलसिले में बाहर रहेते है और त्योहार में घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। लेकिन, सीट फुल होने या अन्य कारणों के चलते उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती। ऐसे में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको दिवाली और छठ पर कंफर्म टिकट मिल जाएगी।

दरअसल, लखनऊ से लेकर बिहार और दिल्ली तक रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें लखनऊ समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जबकि लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली अनारक्षित विशेष रेलगाड़ी का संचालन होने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 04052 /04051 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जं-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएगी।
  • गाड़ी संख्या 04052 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जंक्शन स्‍पेशल ट्रेन 8, 11, 14 और 17 नवंबर को रात 22:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04051 सहरसा जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन 10, 13, 16 और 19 नवंबर को सुबह 7 बजे सहरसा जंक्शन से प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें दो स्लीपर कोच भी शामिल हैं।
  • इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

    रेलवे में मुताबिक, यह स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर यूपी के हापुड़ जंक्शन से लेकर मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया और बख्तियारपुर होकर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |