मक्सी/देवास,,
बात आज सोनकच्छ विधानसभा की है पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के कार्यालय उद्घाटन का समय था इंदौर से उनके भतीजे अभय वर्मा भी अपने मित्र मंडल के साथ सोनकच्छ आए थे इधर कार्यक्रम चल ही रहा था किसी का फोन आया की बिराखेड़ी फांटे पर प्रहलाद भगत नामक व्यक्ति गाड़ी फिसलने से गिर गया अभय वर्मा तुरंत कार्यक्रम स्थल से बिराखेडी फांटे पर पहुंच कर प्रहलाद भगत जो इकलेरा के निवासी है उनको फटाफट अपनी गाड़ी में लिटाकर सोनकच्छ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए वहा उनका उपचार करवा कर उन्हे स्वस्थ हालत में छोड़कर ही निकले आपको बता दे की ये ही सबसे बड़ी सेवा और परोपकार है जो मिसाल अभय वर्मा मित्र मंडल ने पेस की उसकी पूरे क्षेत्र में लोग प्रशंसा कर रहे हे आपके साथ आपके साथी सुरेश गाबा चंपालाल सांखला गुड्डू भाई आदि भी पूर्ण निष्ठा से लगे रहे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :