जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस ने शाजापुर में मारी बाजी,इन्दर सिंह सुल्तानपुरा ने मालवा अभीतक से की चर्चा
👇ये वीडियो👇
शाजापुर जनपद पंचायत के चुनाव में उपाध्यक्ष में भी कांग्रेस का कब्जा रहा यहां पर कृष्णा भाई इंदर सिंह सुलतानपुरा उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई यहां पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर 1212 वोट मिले थे ऐसे में गोली डालकर उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया जिसमें कृष्णा भाई इंदर सिंह सुलतानपुरा विजय हुए उन्होंने सोना बाई ईश्वर सिंह को पराजित किया वही जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में शरद शिवहरे निर्वाचित हुए हैं कांग्रेस के खेमे में जश्न का माहौल है

