ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज, मंदिर-मस्जिद पक्ष फिर करेंगे जिरह

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने की चाबी यहां के जिलाधिकारी को सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी। मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधिवक्‍ता का अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिन्होंने बहस की तैयारी के लिए और समय देने का अनुरोध किया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को  यानी आज तय की है।

ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने का अधिकार जिलाधिकारी को सौंपने सहित वहां पूजा-पाठ करने के अधिकार देने संबंधी वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन नितेश कुमार सिन्हा की अदालत में दायर किया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले सोमवार को इस वाद को जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने सुनवाई करते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी को अपना पक्ष रखने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर स्थित नंदी के मुख के सामने व्यास जी का तहखाना मौजूद है जिसे 1993 में सरकार ने बैरिकेडिंग करा कर पूजा पाठ बंद करा दिया था।

हिंदू पक्ष ने की ये मांग, मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति
यादव ने बताया कि हिंदू पक्ष ने नया वाद दाखिल कर दूसरे पक्ष द्वारा तहखाने पर कब्जे की आशंका को देखते हुए ज्ञानवापी विवाद पर फैसला आने तक तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि साथ ही हिंदू पक्ष ने मांग की है कि नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को हटाकर तहखाने तक रास्ता बना दिया जाए, जिससे से वहां पूजा पाठ होता रहे। यादव ने बताया कि इस मामले में पूर्व में हिंदू पक्ष ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है। मुस्लिम पक्ष ने भी इस पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर दी है। इस वाद में विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट भी पक्षकार है और उसको शुक्रवार को अपना पक्ष रखना था। उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता ने शुक्रवार को अपनी तैयारी पूरी ना होने का हवाला देते हुए और समय देने का अनुरोध किया जिसके बाद जिला न्यायाधीश ने 30 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर जिले के सभी पुलिस थाने चलाएंगे सीएनजी CNG वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान     |     जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समीक्षा प्रबंधकों के पास शाखाओं की सामान्‍य जानकारी नहीं होने पर कलेक्‍टर ने बैठक स्‍थगित की     |     कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे : संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा     |     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये     |     बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई। तीन भवनों के बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक संस्थानों को किया गया सील     |     इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था     |     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन किया     |     कृषि यंत्रो के चुनाव एवं रखरखाव विषय पर कृषक प्रशिक्षण संपन्न,जिला पंचायत सीईओ ने किया संबोधित     |     फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस ने नगद ईनाम घोषित किया     |     शाजापुर जिले के मक्सी में बीयर मदिरा की 73225 पेटियाँ नष्ट की गई, आबकारी अधिकारी टीम के साथ रही मौजूद     |