इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया, अब इतनें लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज, यहां पढ़ें पूरा मामला
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां इंदौर की खजराना पुलिस ने विजय नगर में रहने वाली एक महिला के खिलाफ धमकाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में कार्रवाई की है। महिला एक लॉ की स्टूडेंट का लगातार पीछा कर उस पर आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाती है।
तीन दिन पहले भी महिला ने लॉ की स्टूडेंट और उसकी सहेली को रोका और धमकाया। इस पर पीड़िता ने परिवार को जानकारी दी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। पुलिस धमकाने वाली महिला की तलाश कर रही है।
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह के मुताबिक 26 साल की युवती ने मंगलवार को थाने आकर बताया कि रफीकुनिशा उर्फ सना उर्फ पायल खान निवासी सत्यम विहार कॉलोनी मैरीयट होटल के पीछे विजय नगर उस पर आए दिन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर महिला के खिलाफ धर्म परिवर्तन और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता लॉ की स्टूडेंट है और मूल रूप से सोनकच्छ की रहने वाली है। इंदौर में तीन साल से पढ़ाई कर रही है।