गणेश विसर्जन पर पुलिसकर्मियों ने जमाई महफिल, किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखकर आप भी कहेंगे… वाह!

हैदराबाद। गणेश चतुर्थी पर घर में विराजने वाले गणपति को धूमधाम से अबीर-गुलाल के साथ नाचते-गाते हुए जल में विसर्जित करने की परंपरा आपको पूरे देश में देखने को मिल जाएगी। वहीं इस त्योहार का असली धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। लोग ​गणेश विसर्जन को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। लेकिन देश के बाकी हिस्से भी ‘गणपति बाप्पा मोरया’ की आवाज पर भगवान गणेश के लिए अपना प्यार जताने में पीछे नहीं रहते हैं।

यह त्योहार लोगों के मन में किस कदर समा जाता है, जिसका नजारा गुरुवार 28 सितंबर को हैदराबाद में देखने को मिला। हैदराबाद में ‘गणेश विसर्जन’ के दौरान लोगों के बीच पुलिसवाले भी ऐसे झूमे कि सभी हैरान रह गए। इस दौरान गणपति बाप्पा की भक्ति में लीन एक पुलिसकर्मी का बॉलीवुड हीरो गोविंदा जैसा डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस अफसर के डांस का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैदराबाद पुलिस के जवान का वीडियो टैंक बुंद इलाके का बताया जा रहा है, जहां खैरताबाद से 63 फुट ऊंची गणेश मूर्ति को ढोल-नगाड़ों पर विसर्जन के लिए लाई गई थी। इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, लेकिन पारंपरिक ढोल की धुन में पुलिसकर्मी भी ऐसे खो गए कि सबकुछ भूलकर बाप्पा के सामने नाच-गाकर विदाई देने लगे।

इसी दौरान एक पुलिस अफसर भीड़ के बीच में बने मंच पर चढ़ गए और डांस शुरू कर दिया। गोविंदा के ब्रेक डांस से प्रेरित दिख रहे पुलिस अफसर ने वीडियो में ऐसे जोरदार स्टेप्स दिखाए हैं कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |