Video- स्व.राजेन्द्र पटेल की अंतिम विदाई में मक्सी में उमड़ा हजारो का जनसैलाब,देखें अंतिम यात्रा की सबसे बड़ी कवरेज की लाइव खबर,अंतिम यात्रा शुरू से आखिर तक
मक्सी नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल का आज 25 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया पटेल निवास से निकली अंतिम यात्रा में हजारों चाहने वाले शामिल हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी । मक्सी में सैकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा से उनकी अंतिम यात्रा का स्वागत किया गया अंतिम यात्रा की लाइव वीडियो इस खबर में संलग्न है थोड़ा इंतजार करें खबर यहां नीचे खुलेगी
👇अंतिम यात्रा की वीडियो यहाँ निचे थोड़े इंतजार में👇