उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बरेली:  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम डॉयल 112 पर मंगवार को यह सूचना आई। फोन करने वाले शख्स ने 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी। सूचना के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेसियां जांच में जुट गई और आयोध्या में अलर्ट जारी कर दिया गया।

धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस किया गया, तो नंबर बरेली का निकला। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने बरेली पुलिस को कॉल कर धमकी देने वाले नंबर की जानकारी दी। जांच के दौरान पता चला कि मोबाईल नंबर बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इटौरिया निवासी गिरीश के नाम पर दर्ज है। जिसके आधार पर एसओजी और सर्विलांस टीम रात में गिरीश के पर पहुंची।

जांच में पता चला की धमकी देने वाला बरेली के रहने वाले एक बच्चा है। बच्चे ने पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मंगलवार को वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था। इसी दौरान उसने एक वीडियो देखा, जिसमें यह संदेश दिया गया था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद बच्चे ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना करना चाहिए। सलिए बच्चे ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया था।

आपको बता दें कि बच्चे की उम्र 14 साल है। वह 8 वीं का छात्र है, पढ़ाई करने की वजह से उसने परिजनों से फोन लिया था। पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने यू-टयूब वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |