शाजापुर
—-
परिवहन विभाग एवं ट्राफिक पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों की सघन चैकिंग की गई, चैकिंग में 5 स्कूली वाहन वाहन क्रमांक MP41P0435, MP09FA2678, MP06P0199, MP42P0297, AP36TA7400 को जब्त कर लालघाटी थाना की अभिरक्षा में रखा गया। सहज पब्लिक स्कूल में बसों की चैंकिग की गई एवं वहाँ पर छात्र/छात्राओं को बिना लायसेंस के वाहन से विद्यालय न आने के लिए समझाया गया।
समस्त स्कूल वाहन संचालकों को पनुः निर्देशित किया जाता है। कि अपनी समस्त वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार वाहन संचालन योग्य होने पर ही संचालित करें।
जिला परिवहन अधिकरी श्री एपी श्रीवास्तव ने पालकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को वैध दस्तावेजों के वाहन होने पर सम्बंधित वाहन में भेजे। चैकिंग कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सत्येद्र सिंह राजपुत, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे। चैकिंग कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी।
#jansamparkshajapur
#JansamparkMP