उज्जैन 04 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के पांच व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये तथा एक व्यक्ति को चार माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिन पांच व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें ऋतिक उर्फ निरंजन बेतोड़ पिता कमल बेतोड़ थाना क्षेत्र माधव नगर, रोशन पिता मनोजर गुर्जर थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, हिम्मत सिंह उर्फ हेमन्त सिंह उर्फ अहमद पिता दरबार सिंह थाना क्षेत्र महिदपुर, शुभम लोधी उर्फ गोलू पिता सुरेश लोधी थाना क्षेत्र महाकाल और शेरिया उर्फ शेरूद्दीन पिता मेहरूद्दीन थाना क्षेत्र जीवाजीगंज शामिल हैं।
इसी प्रकार अक्षय उर्फ पंजा पिता राजेश मालवीय थाना क्षेत्र महाकाल को आगामी चार माह के लिये जिला बदर किया गया है।