देवास
———–
देवास में 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदाय में लापरवाही पर ईएमटी और पायलट को सेवा से निष्कासित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने बताया कि शिशु मृत्यु के प्रकरण की जांच एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत जय अम्बे ईमरजैंसी सर्विसेस भोपाल द्वारा जीपीएस ट्रेकिंग से करवायी गयी, जांच प्रक्रिया में दोषी पाये गये ईएमटी श्री सचिन वर्मा और पायलट श्री नंदकिशोर बागड़ी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हे कार्य से निष्कासित किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा विगत दिवस मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में हुई मातृ मृत्य एवं शिशु-मृत्यु के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान पाया कि शिशु मृत्यु के प्रकरण में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत संचालित 108 जननी एम्बुलेंस से मॉ और बच्चे को जिला अस्पताल देवास पहुचानें में देरी हुई। जिसकी जांच करने एवं कार्यवाही के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके को दिये थे।