शाजापुर जिले में मतदाताओं में उत्साह 103 वर्षीय जसोदा बाई अकोदिया में मतदान करने पहुंची कलेक्टर एसपी ने किया स्वागत,खबर में देखे कहा कितना हुआ मतदान
जिले की चार नगर पालिका नगर परिषद में दूसरे चरण में हो रहा है मतदान
शाजापुर जिले में नगरीय निकाय के दूसरे चरण के मतदान में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिले की चार नगरी निकाय में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुकी है सुजालपुर कालापीपल पोलाय कला अकोदिया में मतदान चल रहा है कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अमला लगातार भ्रमण पर है ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके कई बुजुर्ग लोग भी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं अकोदिया में 103 वर्षीय जसोदाबाई ने भी मतदान किया।
सुबह 7 से 9 बजे के बीच
पानखेड़ी( कालापीपल) का मतदान प्रतिशत 20.82%
पोलायकला का मतदान प्रतिशत 29.64% रहा
शुजालपुर 9 am मतदान प्रतिशत 19% रहा
अकोदिया का मतदान प्रतिशत 22.89% रहा
जिले में गत 6 जुलाई को मक्सी और शाजापुर नगर पालिका नगर परिषद में मतदान हो चुका है और दूसरे चरण में चार स्थानों पर मतदान चल रहा है बारिश के दौर में भी मतदाताओं का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है बरसते पानी में लोग अपने वोट का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं
प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी सुजालपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया