नगर परिषद चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले 4 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए किया पार्टी से बाहर,शाजापुर जिले का मामला
अकोदिया
भारतीय जनता पार्टी ने अकोदिया नगर परिषद चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले चार लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है इसका विधिवत पत्र शाजापुर भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा के द्वारा जारी किया गया है पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर परिषद अकोदिया के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है अतः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पार्टी के चार लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है जिन लोगों को निष्कासित किया गया है उनमें वार्ड क्रमांक 1 से राधेश्याम मालवीय वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती फूल कुंवर ज्ञान सिंह मेवाड़ा ज्ञान सिंह, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती अखिलेश सुरेंद्र राठी और वार्ड क्रमांक 9 से रियाज बेग को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है आपको बता दें अनुशासनहीनता के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शाजापुर जिला मुख्यालय पर भी पूर्व में नगर पालिका चुनाव में 5 बागियों पर सख्त कार्रवाई की थी ओर।उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था
भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने कार्यकर्ताओं के निष्कासन को उचित बताते हुए कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा व शिकायत प्राप्त होगी उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।